आपकी जानकारी के लिए बटा दें कि आरआरबी रेलवे ने नवीनतम भर्ती के लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अर्थात आरआरबी रेलवे में 7934 पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के अनुसार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए है…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 ( Railway supervisor 7934 requirement 2024) : रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यहां एक खुशखबरी है। आपकी जानकारी के लिए बटा दें कि आरआरबी रेलवे ने नवीनतम भर्ती के लिए आवेदन नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अर्थात आरआरबी रेलवे में 7934 (Railway supervisor 7934 requirement 2024)पदों पर भर्ती निकली है। भर्ती के अनुसार उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं और उम्मीदवार आरआरबी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। महत्वपूर्ण बात की इसमें शैक्षणिक और आयु सीमा काफी ज्यादा कम रखी गई है।
चलिए इस आर्टिकल में आरआरबी रेलवे सुपरवाइजर भर्ती में आवेदन कैसे करें? आरआरबी रेलवे सुपरवाइजर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता? Railway supervisor 7934 requirement 2024 के लिए आयु सीमा? आरआरबी रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 (Railway supervisor 7934 requirement 2024) के लिए आवश्यक दस्तावेज? आरआरबी रेलवे सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है? इत्यादि टॉपिक पर चर्चा कर लेते हैं।
Table of Contents
(Railway JE 7934 requirements) आरआरबी रेलवे वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे जूनियर इंजीनियर में 7934 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हुई है। रेलवे भर्ती के लिए इच्छुक लोग आरआरबी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 29 अगस्त 2024 रखी गई है और आवेदन फॉर्म 30 जुलाई 2024 से भरने स्टार्ट किए जाएंगे। आरआरबी रेलवे वैकेंसी में आवेदन के लिए रेलवे ने कुछ पात्रताएं रखी है यदि आवेदन करने वाला अभ्यर्थी उन सभी पात्रतायों के अनुसार आवेदन करने के योग्य है तभी उसे रेलवे वैकेंसी के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। और बता दें कि शैक्षणिक योग्यता भी काफी कम रखी गई है और आयु सीमा पर हमने आगे चर्चा की है।
रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 आवेदन करने की पूरी विधि पर हमने नीचे टिप्पणी की है यदि आपको इस रेलवे वैकेंसी में अपना आवेदन करना चाहते हैं और एक स्थाई जब प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपना आवेदन करना होगा।
आरआरबी रेलवे भर्ती के लिए आयु सीमा कितनी है?
यदि आरआरबी रेलवे भर्ती या रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024(Railway supervisor 7934 requirement 2024)नई सीमा की बात करें तो बता दे कि इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है 18 वर्ष से कम आयु का की उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपना आवेदन नहीं कर सकते और यदि बात करें अधिकतम आयु की तो आरआरबी रेलवे भर्ती के लिए 36 वर्ष की अधिकतम आयु तय की गई है अर्थात 36 वर्ष की आयु से ज्यादा के उम्मीदवारों को इस योजना में आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
और यदि बात करें आयु की गणना किस प्रकार से की जाएगी तो बता रहे हैं कि आरआरबी रेलवे ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर करी जानी है। हालांकि कुछ विशेष जाति वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जा रही है। अभ्यर्थी की आयु सीमा आधार कार्ड के तहत की जाएगी। इसके अलावा व्यक्ति को नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेज देने होंगे।

आरआरबी रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क कितना है?
महिला और पुरुषों के लिए आरआरबी रेलवे भर्ती या रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 (Railway supervisor 7934 requirement 2024) में आवेदन के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क नहीं रखे गए हैं ।
यदि कुछ विशेष जातियों की बात करें जैसे एससी एसटी, बीबीसी, ट्रांसजेंडर, इएसएम , इत्यादि जातियों से संबंधित महिलाओं को आवेदन के तहत 250 रुपए का शुल्क देना होगा।
वहीं इसकी विपरीत ओबीसी और ईडब्ल्यूएस जाति से संबंधित पुरुषों और महिलाओं के लिए ₹500 आवेदन शुल्क तय किया गया है।
यदि बात करें आवेदन की, तो आरआरबी रेलवे ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग की है जिसमें आवेदन करना बेहद आसान है और आवेदन करने की प्रक्रिया हमने नीचे बताई है।

आरआरबी रेलवे भर्ती में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
आरआरबी रेलवे भर्ती या रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 (Railway supervisor 7934 requirement 2024) में जारी हुई 7934 पदों पर नोटिफिकेशन के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी कम से कम बीए या बीटेक पास होना चाहिए। और किसी मान्यता प्राप्त संस्था से बीए या बीटेक डिग्री या डिप्लोमा कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आरआरबी रेलवे भर्ती में चयनित प्रक्रिया कैसी होगी?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आरआरबी रेलवे भर्ती में चयनित प्रक्रिया तीन स्टेज के आधार पर रखी गई है। जिसके तहत व्यक्ति को पहली परीक्षा और दूसरी स्टेज को पार करना होगा। तीसरी स्टेज में व्यक्ति का चिकित्सा टेस्ट होगा। यदि उम्मीदवार तीनो स्टेज पर कर लेता है तो उसे आरआरबी रेलवे द्वारा सुपरवाइजर भर्ती के लिए चयनित कर लिया जाएगा।

आरआरबी रेलवे वैकेंसी या रेलवे सुपरवाइजर (Railway supervisor 7934 requirement 2024) पद पर आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल रखी गई है और आसानी से आवेदन करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए आवेदन प्रक्रिया को फ़ॉलो करना होगा। क्योंकि हमने नीचे चरण दर चरण आवेदन प्रक्रिया बताई है।
- आरआरबी रेलवे वैकेंसी या रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 (Railway supervisor 7934 requirement 2024) में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आरआरबी रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट https://www.rrbmumbai.gov.in/ (Railway JE 7934 requirement important link) पर विजिट करना है।
- पहले होम पेज पर ही आपको लेटेस्ट में चल रही है आरआरबी रेलवे वैकेंसी Railway supervisor 7934 requirement 2024 (रेलवे सुपरवाइजर 7934 भर्ती 2024 पदों की भर्ती) की लिंक दिखाई देगी जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको नए होम पेज पर भेजा जाएगा जिसमें इस भर्ती से रिलेटेड सभी जानकारियां प्रस्तुत की गई होगी प्रस्तुत की की जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।
- इसके बाद आपके सामने भर्ती का आवेदन पत्र खुलेगा।
- आवेदन पत्र में मांगी गई सभी डिटेल और आवश्यक दस्तावेजों की क्लियर फोटो कॉपी को अपलोड करना है।
- अपना सिग्नेचर और पासपोर्ट साइज फोटो ऐड करनी है।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई का उपयोग करना है।
- इसके बाद नेक्स्ट या सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र का प्रिंट आउट जरूर निकलवाना है।